BOKARO : बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन के खिलाफ बोकारो के कॉन्ट्रैक्टरों ने मोर्चा खोल दिया। बोकारो स्टील प्रबंधन द्वारा जिले के कॉन्ट्रैक्टरों पर विभिन प्रकार के नियम लगाकर आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना दी जा रही। नए नियम से कॉन्ट्रैक्टरों के साथ जुड़े मजदूर और उनके परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा होने लगी है। बोकारो जिला कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश चौधरी के नेतृत्व में बोकारो जिला के सभी कॉन्टैक्टरों ने एवरग्रीन रिसॉर्ट में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने कहा कि हम सभी ने 10 सूत्री मांगों से प्रबंधन को अवगत कराया है। प्रबंधन लगातार हम पर नियम लगाकर प्रताड़ित करने का काम कर रही है। साथ ही बाहर की कंपनियों को मनमाने दाम पर काम करने का न्योता दे रही है। यहां के ठेकेदारों को प्लांट के अंदर काम करने से वंचित रखा जा रहा है। अगर प्रबंधन हमारी मांगों को नहीं मानता है तो प्लांट के अंदर जो बाहर की कंपनियां काम कर रही हैं उनको चलने नहीं देंगे। वहीं प्लांट को भी ठप कराएंगे।