[Team Insider]: बिहार (Bihar) में कोरोना (Corona) के मामले काफी तेज गति से बढ़ रहे हैं। आंकड़ों के देखें तो पता चलता है कि पिछले 9 दिनों में राज्य में कोरोना के एक्टिव केस (Corona Active Case) 860 प्रतिशत बढ़ गए हैं। 24 दिसंबर को राज्य में 78 कोरोना के सक्रिय मरीज थे, जो 1 जनवरी को बढ़कर 749 हो गया है। बिहार में 189 दिन के बाद ऐसी स्थिति है जब नए संक्रमित 300 के आसपास मिल रहे हैं। इससे पहले कोरोना (First Phase of Corona Pandemic) की दूसरी लहर में कोरोना के इतने मरीज एकसाथ मिल रहे थे। एक दिन में बिहार में औसतन 70-80 प्रतिशत तक मरीज बढ़ रहे हैं। बिहार की रिकवरी दर (Recovery Rate) भी लगातार घट रही है। राज्य में अबतक 727177 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 714331 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना से मौतों की कुल संख्या 12096 है।
संक्रमण दर में छह महीने पहले के हालात में पहुंचा पटना
बिहार में पटना में सबसे अधिक संक्रमण दर है। यहां संक्रमण दर जुलाई की स्थिति में पहुंच गया है। 25 से 31 दिसंबर के बीते सप्ताह की रिपोर्ट के अनुसार पटना में 1.69 प्रतिशत संक्रमण दर है। जबकि उससे पिछले सप्ताह 1 प्रतिशत से भी कम संक्रमण दर था। जुलाई में पटना का संक्रमण दर 2.44 प्रतिशत था। बिहार में संक्रमण दर के मामले में दूसरा स्थान गया का है, जहां .69 प्रतिशत संक्रमण दर है। संक्रमण दर 5 प्रतिशत से अधिक हो तो, महामारी बेकाबू मानी जाती है। संक्रमण दर की रफ्तार यही रही तो जल्द ही पटना 5 प्रतिशत के आंकड़ों को पार कर सकता है।