Team Insider: डीडीएमए(DDMA) ने 11 जनवरी मंगलवार को अपने संशोधित दिशानिर्देशों को जारी करते हुए नए नियम जारी किए हैं। जिसके तहत दिल्ली में सभी निजी कार्यालय बंद(Private Office close) रहेंगे, केवल आवश्यक सेवाओं वाले कार्यालयों को ही छूट दी जाएगी। साथ ही डीडीएमए द्वारा वर्क फ्रॉम होम(Work from home) की अनुमति दी गयी हैं। बता दें की दिल्ली में सभी रेस्तरां और बार बंद रहेंगे। हालांकि ग्राहकों को होटलों से होम डिलीवरी एवं टेकअवे की अनुमति दी गयी हैं।
50 फीसदी उपस्थिति के साथ हो रहे थे काम
अब तक कार्यालयों को अपने आधे कर्मचारियों के साथ कार्यालय में और बाकी को घर पर काम करने के लिए कहा गया था। शहर में सरकारी दफ्तर 50 फीसदी उपस्थिति के साथ काम कर रहे थे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में भी सख्तियां बढ़ाई जाएंगी। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई है।
दिल्ली में आए थे 19 हजार मामले
दिल्ली में कल 19,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए थे, जो रविवार के 22,751 से थोड़ा कम है। पॉजिटिविटी रेट कल 25 प्रतिशत थी, जो 5 मई के बाद सबसे अधिक थी। शहर में 17 लोगों की मौत भी हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि शहर में मामले “एक या दो दिनों में, निश्चित रूप से इस सप्ताह कोरोना चरम पर होने की संभावना है, और उसके बाद थर्ड वेव में संक्रमण कम होना शुरू हो जाएगा।
बिहार के 9 जिलों में सबसे अधिक संक्रमण दर
पटना 21.51%
मुजफ्फरपुर 5.79%
जहानाबाद 5.73%
बेगूसराय 5.44%
सहरसा 4.19%
नालंदा 3.65%
भागलपुर 3.54%
जमुई 3.36%
पश्चिम चंपारण 3.14%
बिहार 3.13%