बिहार में कोरोना का संक्रमण कभी घट रहा है, तो कभी बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों से अभी उपाय यही है कि मास्क का प्रयोग करते रहे और संक्रमण से खुद को बचाए। बता दें कि राज्य में 17 जुलाई को कोरोना के कुल 417 मरीज मिले हैं। वहीं, राजधानी पटना में 191 मरीज मिले है। 16 जुलाई को पटना में 130 मरीज और राज्य में 388 नए संक्रमित मिले हैं। हालांकि राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.334 फीसदी देखी गई है। वहीं पटना में 2.79% पॉजिटिविटी रेट है। यह आंकड़ा कभी बढ़ रहा है तो कभी घटता दिख रहा है।
एक्टिव केस में पटना टॉप पर
डॉक्टरों के मुताबिक राज्य में संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन लोग घर में ही खुद को आइसोलेट कर रिकवर कर रहे हैं। बता दें कि पटना में एक्टिव मरीज कि संख्या 1094 हो गई है। वहीं, पटना के बाद मुजफ्फरपुर में 133 एक्टिव मरीज है। साथ ही भागलपुर में 141 और गया में 93 एक्टिव केस की सूचना है।