[Team insider] झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ रही है। कोरोना का संक्रमण सीएम आवास(CM house) तक पहुंच गया है। सीएम आवास में रविवार को और 16 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें क्लर्क, ड्राइवर, माली, सुरक्षा कर्मी और कैंटीन कर्मी शामिल हैं। रांची सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार ने इसकी पुष्टि की है। सीएस के अनसार सभी में हल्के लक्षण पाए गए हैं। इसलिए सभी होम आइसोलेशन(Home isolation) में फिलहाल रहेंगे।
शनिवार को कर्मचारियों का लिया गया था सैंपल
मालूम हो कि शनिवार को मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन, उनके 2 बच्चे, साली और उसके अंगरक्षक पॉजोटिव पाए गए थे। इसके बाद शनिवार को ही अन्य कर्मचारियों का सैंपल लिया गया था आरटीपीसीआर जांच में सीएम आवास के कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए। सीएम हेमंत सोरेन का जांच सैंपल लिया गया था, मगर उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।
स्वास्थ्य मंत्री से लेकर कई आला अधिकारी चपेट में
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शनिवार को सर्दी-खांसी की समस्या के बाद कोरोना की जांच कराई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बता दें कि बन्ना गुप्ता पहली लहर में भी कोरोना संक्रमित हो गये थे। तब उन्हें रिम्स में भर्ती होना पड़ा था। वे दोनों डोज की वैक्सीन भी ले चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह तथा अपर सचिव आलोक त्रिवेदी पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान झारखंड के निदेशक रमेश घोलप गोरख, निदेशक वित्त, राज्य टीकाकरण पदाधिकारी डॉ राकेश दयाल सहित कई अन्य पदाधिकारी भी बीमार हैं।