Team insider : झारखंड में लागातार कोरोना का कहर जारी है। इसे लेकर राज्य में कई पाबंदियां भी लगा दी गई। इसके बाद कोरोना का विस्फोट अब पुलिस महकमे में देखने को मिली। बता दें कि रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा के आवासीय कार्यालय में कार्यरत 35 पुलिसकर्मी कोविड पॉजिटिव पाए गए है। मिली जनकारी के अनुसार दो दिन पूर्व कुछ पुलिसकर्मियों के कोविड संक्रमित होने के बाद सभी पुलिसकर्मियों की जांच करवाई गई थी, जिनमें से 35 पुलिसकर्मी संक्रमित निकले हैं।
कैम्पस में कई महत्वपूर्ण विंग हैं कार्यरत
रांची के सीनियर एसपी के आवास में एसएसपी पूरे परिवार के साथ रहते हैं, इसके अलावा उसी के कैम्पस में टेक्निकल सेल, साइबर सेल और कुछ दूसरे महत्वपूर्ण विंग कार्यरत है। संक्रमित पुलिसकर्मियों में टेक्निकल सेल साइबर सेल और क्यूआरटी में तैनात पुलिसकर्मी भी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार रांची एसएसपी के आवासीय कार्यालय में कुल 80 पुलिसकर्मियों का कोविड टेस्ट करवाया गया था, जिनमें से 35 संक्रमित निकले हैं।
24 घंटे के अंदर कोरोना से 2 की मौत
गौरतलब हो कि पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना से 2 की मौत हो गई है। मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि झारखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5149 हो गया। झारखंड का डेथ रेशियो भी नेशनल से ज्यादा है। वहीं मगंलवार को कोरोना के रिकॉर्ड 2681 मरीज झारखंड में मिले है।
झारखंड का कोई भी जिला कोरोना से अछूता नहीं है। अब झारखंड के सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज है। वहीं इस्ट सिंहभूम, वेस्ट सिंहभूम, बोकारो, धनबाद, कोडरमा, हजारीबाग में कोरोना के कहर ने नींद उड़ा दी है। रांची में 1196 नए मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 3370 हो गई है।