RANCHI: एक बार फिर कोरोना अपने पांव धीरे धीरे पसार रहा है। जहां राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। बात करें तो राज्य में अब तक कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 57 हो गई है। शनिवार को भी 06 नए मरीज मिले। वहीं शुक्रवार को 11 नए मरीज़ मिले थे एक तरफ जहां कोरोना फिर से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है तो, वहीं दूसरी ओर वैक्सीन खत्म हो जाने से राज्य में टीकाकरण का काम भी ठप पड़ा हुआ है।
किन जिलो में मिले संक्रमित
चतरा, देवघर, पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, रांची, और पश्चिमी सिंहभूम में कोरोना संक्रारमित मरीज पाए गये है । राजधानी रांची में सबसे ज्यादा 21 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए।
[slide-anything id="119439"]