Team Insider: यूपी के प्रयागराज में माघ मेले(Prayagraj Magh Mela) की तैयारी हो रही है। वहीं इस मेले की शुरुआत से पहले ही यहां कोरोना ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। माघ मेले की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात 7 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव(Corona Positive) आई है। जिसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
कोरोना ने दी दस्तक
माघ मेले के एसपी राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि माघ मेले में तैनात 7 पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल संक्रमित पाए गए सभी पुलिसकर्मियों को आइसोलेशन में भेजा जा चूका है। उन्होंने यह भी बताया की सभी पुलिसकर्मियों की फिर से कोरोना जांच कराई जाएगी। बता दें की माघ मेले की शुरुआत 14 जनवरी मकर संक्रांति के स्नान से शुरु होगी। इस हाल में यह सोचने वाली बात है की अभी तक तो भक्त मेले में पहुंचे भी नहीं तब ये हाल है तो जरा सोचिए जब वह आएंगे तब यहां क्या होगा?
प्रशासन द्वारा गाइडलाइंस जारी
देशभर में कोरोना की तीसरी लहर का असर देखने को मिल रहा हैं। कई राज्यों में ओमीक्रोन तेजी से अपने पाँव पसार रहा हैं। ऐसे में प्रशासन ने माघ मेले के लिए जरुरी गाइडलाइंस जारी किए हैं। इसके तहत मेले में आने वाले सभी भक्तों को अपने कोरोना टीकाकरण का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। साथ ही उन्हें प्रशासन को अपना प्रमाण पत्र दिखाना होगा। बता दें की संगम नोज पर घाट को और चोड़ा किया गया है ताकि भीड़ होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन किया जा सकें।