[Team Insider]: कोरोना की लहर एक बार फिर अपने चपेट में लोगो को ले रही है। ऐसे में धनबाद के जेल में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है । जिसमे झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह कोरोना पोजोटिव पाए गए है । इसके साथ ही अन्य 11 कैदी भी कोरोना पोजेटिव पाए गए है। इसकी पुष्टि IDSP सेल ने की है।
जेल तक पहुंचा कोरोना
दरअसल दो दिन पूर्व संक्रमण के लक्षण आने के बाद जेल में ही सभी को आइसोलेट किया गया है। कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से कोई भी संस्थान अछूता नहीं रहा है।यही वजह की अब जेल तक भी कोरोना संक्रमण पहुंच चुका है। वहीं संक्रमित कैदी पाए जाने के बाद जेल प्रबंधन ने एहतियातन सभी को अलग-अलग आइसोलेट रखते हुए, सभी पर निगरानी रख रही है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided