एक बार फिर से देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। जिस वजह से चिंता होना स्वाभाविक है। कोरोना की यह चौथी लहर बिहार के लिए बुरी खबर बनकर आया है। बिहार में पहले की तुलना में इस बार कोरोना केस में तेजी आई है। जिससे बिहार स्वास्थ्य विभाग सहित सारे प्रदेश में उथल-पुथल मच गया है। बिहार में कोरोना के नए वेरिएंट मिले हैं जिससे हडकंप मच गया है।
10 गुना ज्यादा खतरनाक
वहीं आईजीआईएमएस (IGIMS) पटना में जीनोम सिक्वेंसिंग में खतरनाक नए वैरिएंट BA 12 की पुष्टि मिली है। यह नया वेरिएंट बिहार में पहली बार मिला है। आईजीआईएमएस हॉस्पिटल की माइक्रो बायोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ नम्रता कुमारी के अनुसार फिर से दो महीने बाद जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू हुई है। माना जा रहा है कि यह वेरिएंट तीसरी लहर के वेरिएंट से 10 गुना ज्यादा खतरनाक है। वहीं डॉ नम्रता ने बताया कि अबतक 13 सैम्पल्स की रिपोर्ट आई है। जिसमें बारह सैम्पल में BA 2 मिला है और एक सैम्पल की रिपोर्ट में BA 12 की पुष्टि हुई है।
यूएस में सबसे पहले इस वेरिएंट का पता चला
वैज्ञानिक का कहना है कि यूएस में सबसे पहले इस वेरिएंट का पता चला है। जिसके कारण बिहार स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है। बता दें कि देश में कोरोना के के सेस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। जिसे ले कर कल बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की थी। उन्होंने कहा था कि राज्यों को और भी सतर्क रहने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : – मुख्यमंत्री संग बैठक में पीएम मोदी ने कहा, कोरोना से सतर्क रहने की जरूरत