मुजफ्फरपुर में कर्ज के रुपए न लौटाने पर एक युवती के साथ दु’ष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी वार्ड पार्षद का पति बताया जा रहा है। वहीं जब इस मामले को लेकर युवती थाने में शिकायत दर्ज कराने गई, तो वहां थाने पर दारोगा ने उसके साथ बदतमीजी की। साथ ही दारोगा ने यह कहते हुए युवती को भगा दिया की अपनी मर्जी से दु’ष्कर्म हुआ है तो फिर F.I.R क्यूं ?
इस मामले को लेकर युवती का आरोप है कि पार्षद पति से उसने 1 लाख रुपए का कर्ज ली थी। जिसका कुछ किस्त नहीं दे पाई थी। जिसको लेकर पार्षद पति उसे परेशान करता था। 4 मई की रात को भी उसने कॉल करके कहा कि वो आकर मिले, पैसे के संबंध में बात करनी है। जिसके बाद युवती उसे पैसे देने चली गई। जहां पार्षद पति ने उसे थोड़ी देर बैठने को कहा, उसके बाद उसने दोस्तों के साथ शराब पी। शराब पिने के बाद जब उसके दोस्त चले गए। जिसके बाद उसने युवती के साथ दु’ष्कर्म किया। साथ ही पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी को बताई तो हत्या कर दी जाएगी। जिसके बाद युवती ने घटना की शिकायत महिला थाने में की जहां दारोगा न पीड़िता से बदसलूकी करते हुए कहा कि खुद की मर्जी से दुष्कर्म होगा तो उसकी एफआईआर क्यूं।
जिसके बाद युवती सिटी एसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह व नगर डीएसपी राधव दयाल से घटना की शिकायत की, जिसके बाद अधिकारी के निर्देश पर महिला पुलिस ने जांच शुरु की। लेकिन देर रात तक युवती की मेडिकल जांच नहीं की गई। वहीं इस मामले को लेकर पार्षद पति का कहना है कि लड़की पैसे हड़पने की नीयत से झूठा आरोप लगा रही है।