बेतिया में नगर आयुक्त शंभू कुमार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर पार्षदगण ने मोर्चा खोल दिया है। पार्षद का आरोप है कि नगर आयुक्त शंभू कुमार विगत एक साल के कार्यकाल में विभिन्न मद से संसाधनों की खरीदारी, मच्छररोधी दवा छिड़काव, विभिन्न कार्य के लिए एजेंसियों के चयन, रंग-रोगन आदि कार्यों में बड़े पैमाने पर मनमानी कर के करोड़ों रुपए का घोटाला किया है। इसको लेकर नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कुल 29 पार्षदगण द्वारा सौंपे गए लिखित आवेदन के आलोक में नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य को पत्र लिखा है। और इस घोटाले में जांच कराने की मांग की है।
पार्षदगण के आवेदन और महापौर की अनुशंसा में वर्तमान नगर आयुक्त के पूरे कार्यकाल में किए गए खरीददारी, दवा छिड़काव, विभिन्न एजेंसियों यथा पाथ्या, स्पैरो आदि के चयन और उनके कार्य कलाप पर भुगतान और उक्त अवधि में नगर निगम के आय-व्यय आदि की सक्षम प्राधिकार के द्वारा बिन्दुवार जांच कराने और आवश्यकतानुसार विधि सम्मत कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। नगर निगम के नगर पार्षदगण ने महापौर सिकारिया को सौंपे गए उक्त पत्र की प्रति जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय को भी सौंप कर नगर निगम के गतिविधियों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।