बिहार में सीईटी बीएड की काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें सीईटी के प्रवेश के लिए पंजीकरण करना जरुरी है। पंजीकरण की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है जो चार अगस्त तक चलेगी। वहीं अलॉटमेंट की प्रक्रिया 11 अगस्त से होगी।
उमीदवारों के पास होंगे आप्शन
बता दें कि होने वाली काउंसिलिंग के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। इस प्रॉसेस में उमीदवारों को च्वाइस फिलिंग करना होगा। साथ में उमीदवारों को ध्यान पूर्वक और पूरी सावधानी के साथ कॉलेजों का चयन करना होगा। विश्वविद्यालय का आवंटन होने के बाद उम्मीदवार अगली सीईटी काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो पाएंगे। उम्मीदवार 12 विश्वविद्यालयों में से कोई भी एक विश्वविद्यालय का चयन कर सकते हैं।