लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर बातचीत के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी( सीपीआई) के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा पटना पहुंचे। जहां उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बिहार में अपना प्रत्याशी उतारने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से इस मामले में बात हुई है। इंडी गठबंधन में सीट बंटवारें का मुद्दा बहुत जल्द सुलझेगा। उसके बाद हम लोकसभा चुनाव को लेकर हम बिहार में अपना उम्मीदवारउतारेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात हुई है और इस बाबत बात हुई है।वहीं नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवारी के सवाल को डी राजा टाल गए और कहा कि ये सारी चीजें INDIA गठबंधन की बैठक में आम सहमति से तय होगी। बीजेपी को हराना हमारा ही हमारा लक्ष्य है।
अतिक्रमण हटाने गई टीम पर महिलाओं ने किया हमला, अधिकारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल
“देश की जनता को घोखा दे रही भाजपा”
नीतीश से मुलाकात के बाद डी राजा राबड़ी आवास पहुंचे। जहां उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की। लालू-तेजस्वी से मुलाकात के बाद डी राजा ने कहा कि लालू प्रसाद से उनकी पुरानी दोस्ती रही है और पटना आए थे तो लालू प्रसाद से मुलाकात करना जरूरी था। लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से बात हुई है और आने वाले चुनावों में बीजेपी के उखाड़ फेंकने के लिए साथ मिलकर लड़ने की बात कही है। हमारी पहली प्राथमिकी देश को बचाना है ऐसे में सभी को बीजेपी के खिलाफ साथ मिलकर लड़ना होगा। BJP और पीएम मोदी जो चाहते हैं वो पूरा नहीं होने वाला है। हमलोगों का एक ही संकल्प है BJPको हराना। देश की जनता के साथ जो धोखा हो रहा है, उसके लिए उन्हें सबक सिखाना है।