आज बिहार विधानसभा में आरक्षण का दायरा बढ़ाने वाला बिल सर्वसम्मति से पास हो गया। आरक्षण को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष कम नेताओं ने अपना-अपना विचार भी सदन में बताया। इसी दौरान बिहार सरकार में मंत्री और राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने आरक्षण को लेकर बड़ी बात कही और राजद सुप्रीमो लालू यादव को इसका क्रेडिट भी दिया। साथ ही उन्होंने लालू यादव को देश के दूसरे अंबेडकर का उपाधि देने की मांग भी की।
“लालू को मिले दुसरे अंबेडकर की उपाधि”
दरअसल आरक्षण का दायरा बढ़ाने वाले बिल पर विधानसभा में चर्चा हो रही थी। जिसपर बोलने के लिए बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत को मौका मिला। उन्होंने कहा कि “बचपन में अखबार में लालू यादव का एक लेख पढ़े थे। उन्होंने लिखा था कि दुनिया में कोई ऐसा माई का लाल नहीं है जो दलितों के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ कर सकता है। आज उनकी बात मुझे सदन में गर्व महसूस करा रही है कि एक व्यक्ति भी ऐसा नहीं है जो मेरे आरक्षण के खिलाफ बोलने की हिम्मत रखे। ये किसने दिया?, इतनी शक्ति किसने दी? मैं इस सदन से प्रार्थना करता हूँ कि लालू यादव को देश के दुसरे अंबेडकर का उपाधि इस सदन से मिल जाए।”