बिहार में जातीय गणना के आंकड़े के बाद आरक्षण की सीमा बढ़ने का निर्णय लिया गया। बिहार सरकार ने आरक्षण का दायरा 75 प्रतिशत तक बढाया। जो अब बिहार में लागू भी हो चुका है। इसको लेकर महागठबंधन में ही क्रेडिट की लड़ाई भी छिड़ी हुई है। एक ओर बिहार के सीएम नीतीश कुमार इसे अपनी उपलब्धि बता रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ राजद के नेता सारा क्रेडिट लालू यादव और तेजस्वी यादव को दे रहे हैं। क्रेडिट की इस लड़ाई के बीच राजद एमएलसी डॉ. सुनील सिंह लालू यादव को ही असली नायक बताया है।
सुधाकर सिंह ने PM मोदी को लिखा खत, धान की फसल पर बोनस की मांग
लालू की तारीफ, नीतीश पर निशाना
दरअसल, डॉ सुनील सिंह हमेशा ही सोशल मीडिया के जरिए बिना नाम लिए नीतीश कुमार पर हमला करते रहते हैं। इस बार उन्होंने लालू यादव के साथ अपनी एक फोटो को फेसबुक पर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में उन्होंने आरक्षण का दायरा बढ़ाये जाने के पीछे असली नायक लालू यादव को बताया है। डॉ सुनील सिंह ने इशारों में सीएम नीतीश कुमार पर तंज भी कसा है। साथ ही उन्होंने ये भी साफ़ कर दिया है कि ये उनकी व्यक्तिगत राय है।
सुनील सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा “करोड़ों आमजनों के दिलों में बसने वाले और मुझे नाम और पहचान देने वाले मेरे अभिभावक स्वरूप आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी के साथ सुखद क्षण! जातीय आधारित गणना को अंजाम तक पहुंचाने और राज्य में 75% आरक्षण का असली स्वरूप प्रदान करा कर अमलीजामा पहनाने वाले सदी के असली नायक! यद्यपि बाजार में भांति-भांति नाना प्रकार के पुरुष और महापुरूष विज्ञापन प्रकाशित करा कर इस ऐतिहासिक निर्णय का सेहरा लेने पर तुले हुए हैं! “खैर पब्लिक है, सब जानती है” वैसे उपरोक्त कथन पार्टी के समर्पित सिपाही के रुप में मेरी स्वयं की अभिव्यक्ति है।”