बिहार में अपराध का ग्राफ दिन-प्रतिदिन ऊपर चढ़ाता जा रहा है। अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटना को अंजाम से रहे है। एक दिल दहला देने वाला मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है। जहां एक सो रहे शख्स की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई है। मृतक व्यक्ति का शव बथान में खून से लथपथ मिला। इस घटना के बाद से आस पास के इलाकों में सनसनी फैल गई हैं। मौके पर डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।
बिहार BJP ने जारी की 45 जिला प्रभारियों की सूची, लिस्ट में है इन नेताओं का नाम
गला रेतकर हत्या
ये दिल दहला देने वाली घटना सरैया थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव की है। मृतक की पहचान कामेश्वर पासवान के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कामेश्वर पासवान इसी गांव के निवासी धर्मराज चौधरी के यहां बचपन से ही रहकर काम करता था। रविवार की सुबह कामेश्वर पासवान देर तक बथान से बाहर नहीं निकाला। जब लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने पाया की कामेश्वर प्रसाद का खून से सना शव पड़ा हुआ है। उसका गला किसी धारदार हथियार से रेता गया है। जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डॉग स्क्वायड लेकर पहुंची पुलिस की टीम छानबीन में जुटी है। बताया जा रहा है कि मृतक कामेश्वर पासवान के साथ करीब 6 महीने से रह रहा बहिलवारा रूपनाथ का रहनेवाला मोहन झा वारदात के बाद से फरार है। के पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन भी पहुंचे हैं और घटना की जानकारी ले रहे हैं। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।