RAMGARH : रामगढ़ जिले के सयाल आरए माइनिंग में देर रात अज्ञात अपराधियों ने तांडव मचाया। इस बीच आउटसोर्सिंग कंपनी में चल रहे ड्रिल मशीन को आग के हवाले कर दिया गया और ड्रिल मशीन के ड्राइवर खलासी के साथ मारपीट भी की गई और मोबाइल फेंक दिया गया, जिसके बाद केबिन में दो राउंड फायरिंग कर पर्चा थमाते हुए वापस चले गये।
बताते चलें कि बीते रात चार की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने धावा बोला। घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन लोगों द्वारा कयास लगाए जा रहे कि उग्रवादी द्वारा लेवी को लेकर यह घटनाक्रम को अंजाम दिया गया। मौके पर भुरकुंडा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी। घटना के बाद दहशत का माहौल बना।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided