रोहतास जिले के आयर कोठा इलाके के मॉडीहा में एक डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर अपराधियों ने 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी है। इस घटना के बाद डॉक्टर का पूरा परिवार दहशत के साए में जी रहा है वही डॉ. ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसे लेकर पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
AI से निगरानी रखने के बाद भी एग्जाम में मोबाइल ले गए अभ्यर्थी, परीक्षा के बाद ओएमआर शीट भी ले उड़े
डॉ. को पहले भी मिल चुकी है धमकी
मामले को लेकर बता दें कि पीड़ित डॉ. मनोज कुमार पंडित का आयर कोठा थाने क्षेत्र के मौडीहा में जय अर्जक इलेक्ट्रो होम्योपैथ चिकित्सालय लकवा अस्पताल है इसी अस्पताल में वह अपने परिवार के संग रहते हैं उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों को देखने के बाद जब वह गेस्ट हाउस में बैठे थे इसी दरमियान सफेद रंग की स्कॉर्पियो पर सवार कुछ लोग उनकी क्लीनिक में घुस आए और डॉक्टर कहां है कहां है पूछते हुए स्टाफ से बदतमीजी गाली गलौज व धक्का मुक्की करने करते हुए स्टाफ रूम में घुस आए। जिसके बाद अपराधी 20 लाख रुपए रंगदारी की मांग करने लगे तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसी बीच हो हल्ला सुन अस्पताल के सारे स्टाफ पहुंच गए।
सारे स्टाफ के आ जाने के बाद अफराधी भाग गए। डॉक्टर ने बताया कि अपने साथ में पूरी घटनाक्रम की लिखित शिकायत आयर कोठा थाने में दर्ज कराई है इस घटना से वह और उनका पूरा परिवार दहशत में है। बताया कि विगत कुछ माह पहले भी उनसे रंगदारी की मांग की गई थी वहीं पूरे मामले पर आया कोठा थानाध्यक्ष प्राची कुमारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है पूरे मामले की जांच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।