नवादा में थाने से कुछ दूरी पर हथियार के बल पर 10 बदमाशों ने यात्री बस में जमकर लूटपाट की। इस दौरान अपराधियों ने यात्रियों से मारपीट भी की। इस घठना के बाद यात्रियों ने नवाजा एसपी और थाने में कॉल किया। किसी के कॉल नहीं लेने पर यात्री बस लेकर थाने में पहुंच गए। जहां लोगों ने जमकर हंगामा किया। घटना बुधवार सुबह 3 से साढ़े 3 के बीच की है। बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के साई मंदिर के पास बस में लूटपाट हुई है।
गन प्वाइंट पर अपराधियों ने की लूटपाट
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि बस धनबाद के बुंदेला बिहार शरीफ जा रही थी। इसी दौरान बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के साई मंदिर के पास एक बदमाश सड़क पार करने लगा। यह देखकर ड्राइवर ने बस की स्पीड कम कर दी। इसके बाद एक बदमाश बस में घुस गया और उसने ड्राइवर को गन पॉइंट पर ले लिया। फिर बाकी बदमाश भी बस में घुस गए। सभी ने बस में लूट-पाट की। हथियार के बल पर उन्होंने यात्रियों से मोबाइल और पैसे छीने लिए। पैसा, मोबाइल जिसने देने से मना किया उसके साथ मारपीट की। महिलाओं से गहने छीन लिए।सभी बदमाशों ने ने चेहरे को गमछा से ढका हुआ था। लूटपाट के बाद यात्रियों ने नवादा एसपी को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद थाने में फोन किया।
वहां से भी कोई रिपॉन्स नहीं मिला। इसके बाद यात्री पूरी बस को थाने ही लेकर पहुंच गए और थाने में जमकर हंगामा किया। यात्रियों का कहना है कि जब बस लेकर वो थाने पहुंचे तो कोई भी पुलिसकर्मी वहां मौजुद नहीं था।जिसके बाद वो लोग थाने में हंगामा करने लगे। हंगामे के बाद कुछ पुलिसकर्मी सादे लिबास में थाना से बाहर निकले। मामला शांत कराया। वहीं इस मामले को लेकर बुंदेलखंड थाना के प्रभारी एसआई ललन कुमार ने कहा कि लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।