[Team insider] धनबाद बरवाअड्डा थाना अंतर्गत जीटी रोड NH 2 के सहरजोरी के समीप बुधवार को दिन-दहाड़े रेडियंट केश मैनेजमेंट के कलेक्शन एजेंट(Collection agent) विष्णु कुमार मंडल व दीपक कुमार चौधरी से अपराधियों ने 4,34292 रुपये लूट लिये। इस संबंध में कंपनी के कर्मचारी सुनील कुमार ने थाना में लिखित शिकायत देर रात दर्ज कराई है।
कंपनी में कलेक्शन का काम करते है
वहीं इस संबध में बताया कि विष्णु कुमार मंडल व दीपक चौधरी रेडियंट केश मैनेजमेंट में कलेक्शन का काम करते है। दोनों कंपनी के बकाया कलेक्शन कर बाइक से बरवाअड्डा से गोविंदपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान अपराधियों ने बैग में रखा 4,34,292 रूपये जबरन छीनकर विष्णु कुमार मंडल को अपनी स्कार्पियो गाडी में जबरन बैठाकर गोविंदपुर, टुंडी की ओर ले गये है। वहीं दीपक को घटनास्थल पर ही छोड दिया और बाइक की चाबी निकालकर फेंक दिया।
पुलिस के वर्दी थे अपराधी
स्कार्पियो में अपराधी पुलिस के वर्दी थे। उनसे कहा कि तुमलोग साइबर अपराधी हो। इतना कहने के बाद उन्होंने एक कर्मी विष्णु को अपनी स्कार्पियो गाड़ी में जबरन बैठाया और टुंडी की तरफ ले गए। अपराधियों ने मंडल को पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के लटानी ले गये। विष्णु ने बताया कि उसे लटानी ले जा कर जमकर पीटा और वहीं छोड दिया। भुक्तभोगी ने भी पुलिस के समक्ष घटना की पुष्टि की।
डीएसपी ने कहा मामला संदेहास्पद
मामला दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में डीएसपी मुख्यालय वन अमर कुमार पांडेय ने बताया कि लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में मामला संदेहास्पद लगता है। सुबह की घटना है और लूट के शिकार भुक्तभोगी देर रात घटना की जानकारी देने थाना पहुंचे है। दीपक का कहना है कि बाइक बनाने चला गया था। उसे पहले थाना को सूचना देना चाहिए। मामले का जल्द खुलासा हो जायेगा, जांच चल रही है।