[Team Insider]: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानि 29 दिसंबर को समाज सुधार यात्रा के लिए मुज़फ़्फ़रपुर में थे। सीएम के वहां रहते हुए ही अपराधियों ने सीएसपी संचालक की हत्या कर दी। इधर, मुख्यमंत्री अपनी सभा कर रहे थे, उधर अपराधियों ने संचालक की हत्या कर मोटरसाइकिल से भाग निकले।
अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली
घटना सकरा थाना क्षेत्र के भेरगरहा चौक की है जहां चौक स्थित सीएससी संचालक पंकज कुमार झा को अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दी है। घायल पंकज झा को इलाज के लिये अस्पताल ले जाने क्रम में रास्ते मे ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी शैली देवी ने बताया कि दो अपराधी गाड़ी छोड़ने की बात कहने लगे।
बाइक लूट कर हुए फरार
सकरा थाना के कोठिया डुमरी निवासी राजेश कुमार ने बताया कि एक अपराधी पिस्टल लेकर उनके पास आया और उनकी पैसन प्रो लूटकर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शी मीणा देवी पर भी दो गोलियां चलाई गई हैं। मिना देवी ने बताया कि पंकज झा जो आधार कार्ड बनाते हैं। बैंक में भी काम करते हैं। उनको अपराधियों ने गोली मार दिया है और मुझपर भी दो गोली चलाई गई लेकिन मैं बच गई।