सारण जिले के पचरुखी थाना अंतर्गत चांदपुर गांव में में हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बैंक कर्मी से लूटपाट की, जब बैंककर्मी ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने बैंक कर्मी की गोली मारकर ह’त्या कर दी। मृ’तक की पहचान सारण के मुफस्सिल थाना अंतर्गत करिंगा कोठी गांव निवासी फागू बैठा का 23 वर्षीय पुत्र अजय कुमार बैठा के रूप में हुई है। अजय पचरुखी बाजार स्थित बंधन बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्यरत था। वह कैश कलेक्ट करने निकले थे। उसी दौरान दो बाइक सवार छह हथियारबंद अपराधियों ने उनसे पैसे छीनने की कोशिश की।
कटिहार में हुई गोलीकांड को लेकर JDU नेता ने कहा, “लोग बदमाशी करेंगे तो लाठी और गोली तो चलेगी ही”
विरोध करने पर पेट और पीठ में गोली मार दी। जिसके बाद ₹90000 नकद के साथ मोबाइल, दस्तावेज लेकर फरार हो गया। बताया जाता है कि बैंक में रिपोर्ट करने के बाद दरौंदा थाना क्षेत्र के इंदापुर गांव में लोन का कलेक्शन करने के लिया निकला था। पैसा कलेक्ट करने के बाद वापस लौटते वक्त चांदपुर गांव के पास तीन बाइक पर सवार छह की संख्या में हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने उसे घेर लिया। उसके पास रखे कलेक्शन के पैसे छीनने लगे। अजय ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने पीठ और पेट में गोली मार दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। वहीं पचरुखी थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि ह’त्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।