बिहार में अपराधियों का बोलबाला बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन अपराधी हत्या बालात्कार जैसी घटना को अंजाम देते है। आम इंसान तो खौफ में है ही पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। इसी से जुड़ा ताजा मामला मुजफ्फरपुर से आ रहा है। जहां सोमवार को देर शाम अपराधियों ने किराना कारोबारी के घर में घुसकर गोली मार दी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के क्रम में कारोबारी की मौत हो गई। मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव का है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि हथियार से लैस होकर पहुंचे तीन की संख्या में अपराधियों ने कारोबारी भोला ठाकुर की उनके घर मं गोली मार दी। इस सूचना के बाद अहियापुर थाना सिकंदरपुर ओपी नगर थाना ब्रह्मपुरा थाना और सदर थाने के पुलिस मौके पर पहुंची है।शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है। आपको बता दें कि इससे पूर्व मृतक भोला ठाकुर के बेटे को भी अपराधियों ने दुकान में घुसकर हत्या कर दी थी।
BPSC 69वीं प्रिलिम्स के संशोधित आंसर की जारी, संदेह होने पर दर्ज कराए आपत्ति