बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े कैश लूटने के बाद सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गयी है। यह घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ की बताई जा रही है। वहीं मृतक सीएसपी संचालक की पहचान राम नारायण सिंह के रूप में की गयी है, जो हमीदपुर गांव के कृष्ण कुमार सिंह का पुत्र था।
पैसा छिनने के क्रम में मारी गोली
सीएसपी संचालक दिघवा दुबौली स्टेट बैंक ब्रांच से राशि निकासी कर राजापट्टी स्थित सीएससी केंद्र पर जा रहे थे। तभी उन्हें रास्ते में अपराधियों ने घेर कर पैसा छिनने के क्रम में गोली मार दी। गोली लगने के बाद भी सीएसपी संचालक ने अपराधियों से मुकाबला किया। लेकिन दूसरी गोली लगने के बाद वह वहीं ढेर हो गया। बताया जा रहा है कि हत्या कर अपराधी बाइक पर भाग निकले। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की करवाई में जुट चुकी है।
पुलिस की लापरवाही के कारण हुई हत्या
वहीं परिजनों के पहुंचने से पहले शव को अस्पताल भेजे जाने से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा और आक्रोशित होकर लोगों ने एनएच-90 को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। वहीं राजद विधायक प्रेम शंकर यादव ने पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह हत्या पुलिस की लापरवाही की वजह से हुई है। साथ ही विधायक ने यह भी कहा कि दिन-दहाड़े हुई लूट और हत्या की वारदात ने व्यवसायियों के सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है।