श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर नालंदा के इस्लामपुर में भोजपुरी गायक गुंजन सिंह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा हुआ। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां भजी। जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार इस्लामपुर में भाजपा नेता महेंद्र यादव ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बुधवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें भोजपुरी कलाकार गुंजन सिंह को भी बुलाया गया था। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रेम कुमार, भाजपा नेता आरसीपी सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि पहुंचे थे। जैसे ही गुंजन सिंह स्टेज पर गाने के लिए उतरे थोड़ी देर के बाद लोग पसंदीदा गाना गाने की मांग करने लगे और हंगामा करने लगे।
भीड़ तीतर-बीतर हो गई
हंगामा के बाद अचानक से भीड़ अनियंत्रित हो गई। इसके बाद मौजूद पुलिसकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर लाठियां भांजना शुरू कर दिया। देखते ही देखते भीड़ तीतर-बीतर हो गई और पूरा पंडाल खाली हो गया। हालांकि इस दौरान माइक से आयोजक शांति बना कर कार्यक्रम को देखने की अपील करते रहे। लाठी चार्ज के कारण करीब आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए है। इस मामले में हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। भीड़ नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया गया होगा।