CHAIBASA; चाईबासा क्षेत्र में नाबालिग से सीआरपीएफ के एक जवान द्वारा दुष्कर्म के प्रयास करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के मामा ने मुफस्सिल थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण सीआरपीएफ कैंप का भी घेराव किये। लेकिन उनकी फरियाद नहीं सुनी गई। पीड़िता अपने मामा के यहां रहती है।
क्या है पूरा मामला
लिखित शिकायत में पीड़िता के मामा ने कहा कि 14 जून की रात खाना खाने के बाद सब लोग लगभग 10-11 बजे घर के बाहर सोए हुए थे। देर रात लगभग 12:00 बजे खिड़की की तरफ से किसी व्यक्ति के कूदने की आवाज सुनाइ दी। खुदने की आवाज से उनकी नींद खुल गई और वह टॉर्च लेकर घर के भीतर गए। उन्होंने एक व्यक्ति को कमरे में देखा। आवाज लगाते ही जवान ने हाथापाई शुरू कर दी और उन्हें पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और मौका पाकर जवान सीआरपीएफ कैंप की तरफ भाग गया। शिकायत में बताया गया कि जवान को वो पहचानता है।
मामले में जुटी पुलिस
सुबह होने पर मामले की ग्रामीणों को जानकारी दी। जानकारी के बाद गांव वालों के साथ कैंप के पास गये और कैंप को घेर लिया। जहां सीआरपीएफ के अधिकारी लगातार इंतजार करवाते रहे। जिसके बाद सीआरपीएफ के अधिकारियों ने भी घटना स्थल का मुआयना किया। ग्रामीण सीआरपीएफ के जवान को कानूनी सजा देने की मांग कर रहे थे। लेकिन दिन भर मामले को दबाने एवं लोगों को समझाने का दौर चला।
जिसके बाद शुक्रवार को बच्ची के मामा , चाचा एवं अन्य लोगों ने मुफ्फसिल थाना आ कर प्राथमिकी दर्ज करवाया। प्राथमिकी दर्ज होने के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर इस्पेक्टर, महिला थाना प्रभारी ने घर वालों एवं बच्ची से पूरे मामले की जानकारी ली । जिसके बाद सीडब्ल्यूसी के प्रतिनिधियों ने भी मामला की जानकारी ली। जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज किया गया। इस संबंध में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलको ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।