Team Insider: योगी(Yogi) के राज्य की बस से बिहार(Bihar) में हो रही शराब तस्करी। उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) परिवहन निगम की बस से मुजफ्फरपुर(Muzaffarpur) में शराब तस्करी का खुलासा हुआ है। यहीं नहीं उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छह शराब तस्करों को गिरफ्तार किया।
शराब कारोबारी के नए पैंतरें
नीतीश कुमार के लगातार प्रयास के बाद बिहार में अवैद्ध शराब कारोबार पर काफी अंकुश लगाया गया हैं। अवैद्ध शराब कारोबारी अब तस्करी के नए पैंतरें आजमा रहे हैं। इसी क्रम में उत्तरप्रदेश परिवहन निगम की बस से मुजफ्फरपुर पहुंचे छह शराब तस्करों को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उत्पाद विभाग टीम ने रोकी शराब तस्करी
मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग के दरोगा रवि रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तरप्रदेश परिवहन निगम की बस से शराब तस्करी की जा रही हैं। तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचने वाले हैं। इस सुचना के आधार पर उत्पाद विभाग टीम ने मुजफ्फरपुर बस स्टैंड पर अपना जाल फैलाया। जहाँ शराब तस्करों को रिसीव करने पहुंचे लोगों सहित कुल छह कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि इन तस्करों के कुछ साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । बता दें की यह शराब होम डिलीवरी के लिये मंगाया गया था जो की टेट्रा पैक में है। वहीं सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।