[Team insider] साइबर अपराधी दिन-ब-दिन नए तरीके का इजाद कर साइबर अपराध(cyber crime) को अंजाम दे रहे हैं। इस पर लगाम लगाने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। इसके बाद भी साइबर अपराध कम नहीं हो रहा है। हलांकि की प्रशासन द्वारा एक्शन के बाद कई बाद अपराधी पकड़े भी गये हैं। इसी क्रम में रांची साइबर सेल(cyber cell) ने देवघर से एक आरोपी को गिरफ्तार(Arrest) किया है।
एनी डेस्क स्क्रीन शेयरिंग एप्प के जरिए करता था ठगी
बता दें कि एनी डेस्क स्क्रीन शेयरिंग एप्प के जरिए राहुल मंडल नामक आरोपी ठगी करता था और उसकी उम्र 22 वर्ष है। मामले की कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने देवघर से राहुल मंडल नामक आरोपी को गिरफ्तारी किया है। कुछ दिन पूर्व ही साइबर अपराधी जमानत पर छूटा था। आरोपी पर गूगल सर्च इंजन में फर्जी एसबीआई कस्टमर केयर का नंबर डालकर एटीएम कार्ड बंद करने के नाम पर 5 लाख की ठगी का अरोप है। आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड, व पांच सिम भी बरामद किया गया है।