पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने घर बैठे पैसे कमाने के लालच में साइबर अपराधियों के जाल में फंसकर 3 लाख रुपये गंवा दिए। साइबर ठगों ने महिला को कम निवेश में ज्यादा लाभ का झांसा दिया था, जिसके बाद पीड़िता ने बैंक से लोन लेकर सारी रकम ठगों को दे दी। इस मामले में महिला ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
किस तरह हुआ ठगी का शिकार?
एजी कॉलोनी निवासी श्वेता सिंह ने बताया कि 10 दिन पहले उन्हें व्हाट्सएप पर ऑनलाइन पैसा कमाने का एक संदेश आया। संदेश में एक आकर्षक ऑफर दिया गया, जो श्वेता को अच्छा लगा और उसने इसे स्वीकार कर लिया। इसके बाद श्वेता को टेलीग्राम पर ‘कॉन्फटीवी 3765’ और ‘539 ग्लोबल वर्क ग्रुप’ से जोड़ा गया। इन ग्रुप्स में वीडियो लाइक, शेयर और लिंक फॉलो करने के बदले पैसे मिलने का वादा किया गया था। शातिर अपराधियों ने उसे यह यकीन दिलाया कि कम निवेश से ज्यादा मुनाफा मिलेगा।
श्वेता ने शुरुआत में थोड़ी राशि निवेश की, और उसे कुछ लाभ भी मिला। फिर उसे ज्यादा पैसा लगाने के लिए मनाया गया। रिटर्न की उम्मीद में श्वेता ने बैंक से 3 लाख रुपये का लोन लिया और पूरी रकम ठगों के खाते में भेज दी। लेकिन जब श्वेता ने अपना मुनाफा मांगा, तो उसे कोई प्रॉफिट नहीं मिला और ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद श्वेता ने साइबर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई।
आगे की कार्रवाई
साइबर थानाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया है। मामले के संबंधित बैंक से ट्रांजेक्शन की डिटेल मांगी गई है। ट्रांजेक्शन डिटेल आने के बाद पुलिस आगे की जांच और कार्रवाई करेगी।
यह घटना ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों को उजागर करती है, जिसमें साइबर अपराधी लोगों को आकर्षक ऑफर्स और वादों के जरिए जाल में फंसा लेते हैं। पुलिस ने लोगों को इस तरह के धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है।