प्रशासन लगातार अलग-अलग तरीकों से लोगों को साइबर ठग से बचने के लिए जागरूक करने की कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी तरफ साइबर ठग अलग-अलग तरीका निजात कर लोगों से ठगी कर रहे है। इसी कड़ी में ताजा मामला सहरसा से है। जहां ठगों ने Whatsapp पर कमिश्नर का फोटो लगाकर DM से ठगी करने की कोशिश की।
खबर सहरसा से है जहां ठगों ने कोसी प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार की तस्वीर Whatsapp पर फोटो लगा कर DM से मैसेज के जरिए पैसे की मांग की। जिसके बाद आयुक्त के निजी सचिव मुकेश पासवान ने सदर थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि 23 जून को मोबाइल नंबर 8939815645 से व्हाट्सएप के जरिए मैसेज कर मधेपुरा डीएम से अवैध ढंग से दस हजार रुपए की मांग की गई। इस नम्बर पर कमिश्नर का फोटो लगा हुआ है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब डीएम ने कमिश्नर को दूरभाष से सूचना दी।