पटना में शुद्ध ब्याज के पैसे नहीं चुकाने पर एक महिला के साथ कुछ लोगों ने बेरहमी की हद कर दी। दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए महादलित महिला को उसके घर से उठा कर ले गए और उसे लाठी-डंडों से पिटा, उसके कपड़े फार दिए। आरोपियों को जब ये भी कम लगा तो अपने बच्चे से महिला के मुंह में पेशाब करवा दिया। जिसके बाद इस घटना की शिकायत महिला ने पुलिस से किया। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना पटना से सटे खुसरुपुर के मौसिमपुर गांव की है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि गांव के ही दबंगों से महिला के पति ने 1500 रुपए लिए थे जिसे वह नहीं चुका पा रहा था। जिसको लेकर दबंगों ने महिला को उठा लिया, और उसे अपने घर ले गए। जहां उसे नंगा कर बेरहमी से पिटा और अपने बच्चे से उसके मुंह पर पेशाब करवा दी। वहां से किसी तरह महिला जान बचाकर भागी। फिलहाल महिला का खुसरुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
वहीं, इस घटना को लेकर पीड़िता का कहना है कि पंचायत के दबंग प्रमोद सिंह से मेरे पति ने 1500 रुपए कर्ज लिया था। यह पैसा लौटा भी दिया गया था। इसके बावजूद वो लोग तंग करते थे, घटना के दिन वह अपने घर के बाहर पानी भर रही थी इसी बीच वो लोग आए और उसे उठाकर ले गए। जहां उसे नंगा करके पिटा गया, और उनलोगों ने अपने बेटे से मेरे मुंह पर पेशाब करवाया। उसके बाद किसी तरह नग्न अवस्था में जान बचाकर अपने घर की ओर भागी। जहां रास्ते में उसे जेठ मिल गए। वह शरीर ढकने के लिए कपड़ा दिया और घर ले गए। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी।