बिहार की राजधानी पटना आए बाबा बागेश्वर का दरबार 15 मई को स्थगित कर दिया गया है। इस दिव्य दरबार में पर्चियां निकाली जानी थी। लेकिन हनुमंत कथा के दौरान ही तरेत-पाली मठ में उमड़ी भीड़ का प्रबंधन नहीं होने के कारण आयोजकों ने इसे स्थगित किया है। हालांकि हनुमंत कथा चलती रहेगी। बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम शेड्यूल में 13 और 14 मई को सिर्फ हनुमंत कथा का आयोजन था। इसके बाद 15 से 17 मई तक दिव्य दरबार लगना था। लेकिन 15 मई का दरबार स्थगित हो चुका है। 16 और 17 मई के दरबार में निर्णय बाद में लिया जाएगा।
भीड़ से हो रही परेशानी
कार्यक्रम स्थल पर बाबा बागेश्वर के दर्शन के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ी है। इस भारी भीड़ का प्रबंधन ठीक से नहीं हो पा रहा है। कई भक्त रविवार को अचेत हो गए थे। इसके बाद यह निर्णय लिया गया है।