RANCHI : प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर राँची डीसी और एसएसपी ने ज्वाइंट आर्डर जारी किया है। इस ऑर्डर के जरिए कई बदलाव किया गया है। इसको लेकर शहर के लिए प्रयोग किए जानेवाले रूट लाइन, बिरसा मुंडा विमानपत्तन, राजभवन एवं बिरसा मुंडा पुरानी जेल क्षेत्र को ड्रोन के लिए नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। यानी जिन स्थानों से पीएम मोदी गुजरेंगे या जहाँ भी वह ठहरेंगे उस स्थान को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। इन स्थानों पर ड्रोन नहीं उड़ाये जा सकेंगे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided