JAMSHEDPUR : उपायुक्त विजया जाधव, डीडीसी मनीष कुमार और एसडीओ पीयूष सिन्हा ने एमजीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने ओपीडी, मेडिसीन सेवा, ऑक्सीजन प्लांट और निर्माणाधीन अस्पताल भवन की सुविधाओं का जायजा लिया। उपायुक्त विजया जाधव ने अस्पताल में नर्सों की कमी देख मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को तलब किया। उन्होंने नर्स की कमी पर आपत्ति जताई और कहा कि रोटेशन आधार पर नर्सों की सेवा ली जाए। साथ ही कहा कि पहले की तुलना में एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था में सुधार हुआ है। उन्होंने यह भी माना कि अभी भी इसमें सुधार करने की संभावना है। उपायुक्त ने मरीजों एवं उनके परिजनों से भी सहयोग की अपील की।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided