BOKARO : डुमरी उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार क्षेत्र के दौरा पर है। आगामी 7 अगस्त को जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड के तारानारी शनिचर बाजार स्थित मैदान में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं राज्य की मद्य निषेध व उत्पाद विभाग के मंत्री बेबी देवी के आगमन को लेकर बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी एस पी प्रियदर्शी आलोक द्वारा उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया। वहीं कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन को लेकर विधि व्यवस्था का मुआयना किया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर काफी जोरशोर से तैयारी की जा रही है। इसी के तहत हेलीपैड के साथ साथ सभा स्थल एवं वाहनों के पार्किंग स्थल सहित आसपास के जगहों का बारीकी से निरीक्षण किया। बता दें कि आगामी 7 अगस्त को चन्द्रपुरा प्रखंड में विभिन्न विभागों के योजनाओं के शिलान्यास, उद्घाटन एवं परिसम्पत्ति वितरण समारोह प्रस्तावित है। जिसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।