गुरुवार की सुबह पटना में एक युवक, युवती की लाश बरामद की गई है। दोनों लाशें पालीगंज अनुमंडल स्थित खीरी मोर मंदारी गांव में खेत के पास से बरामद हुई।बताया जा रहा है कि दोनों की हत्या गोली मारकर की गई है। वहीं, डबल मर्डर की खबर से इलाके में सनसनी मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान पालीगंज इलाके के गौसगंज निवासी राजेंद्र कुमार (35) और युवती की पहचान पालीगंज इलाके के महेशपुर निवासी के रूप में हुई है। युवती की उम्र 28 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है। पुलिस ने कहा कि प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि ये दोनों महिला-पुरुष पहले से शादीशुदा थे। महिला की एक शादी हुई थी जबकि पुरुष की दो शादी हुई थी। हालांकि दोनों पत्नियों की पहले ही मौत हो चुकी है। सुबह-सुबह लाश देखने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। प्रेम-प्रसंग में हत्या की वजह मानी जा रही है।
“हलाल सर्टिफिकेट के नाम पर भारत के बाजार का इस्लामीकरण किया जा रहा”
पालीगंज अनुमंडल के डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में हत्या की बात सामने आ रही है। घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है। हत्या किसने की, इसकी जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। दोनों लाशों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। इधर, घटना के बाद ग्रामीण हैरान हैं। गांव के लोग इस मामले में कुछ भी बोलने से फिलहाल बचते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और हत्यारों की गिरफ्तारी करे।