पटना के बिहटा थाना (Bihta Police Station) क्षेत्र से एक दिल देहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कटेसर सोन नदी के पास पुलिस को पेड़ से लटकता हुआ एक शव मिला। जिसके बाद इलाके में हडकंप मच गयी है। वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान बिहार के वैशाली जिला के लालगंज थाना स्थित बलहा गांव के सकलदेव सहनी के पुत्र भागीरथ सहनी के रूप में की गयी है।
बेटे ने लगाया आरोप
बता दें कि मृतक के पुत्र के अनुसार उसके पिता भागीरथ नाव पर मजदूरी का काम किया करते थे। वहीं दो दिन से लापता थे और काफी छानबीन के बाद पता चला कि नदी के पास एक पेड़ से उनका शव लावारिस हालत में लटका हुआ है। जिसके बाद मृतक के बेटे चुन्नू साहनी ने नाव मालिक सहित अन्य लोगों को नामजद करते हुए स्थानीय थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि मुझे शक है कि नाव मालिक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर मेरे पिता की हत्या कर उनकी बॉडी को पेड़ से लटका दिया है।
जल्द होगा मामले का खुलासा
वहीं इस मामले कि सुचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवारवालों को सौंप दिया। इस मामले के बारे में बाटते हुए दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कहा कि पेड़ पर लटकता हुआ एक नाव मजदूर का शव बरामद हुआ है। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना कि स्पष्ट जानकारी मिलेगी कि उनकी मौत कैसे हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले कि जांच में जुटी हुई है।