बिहार के नालंदा से एक बड़ी ही दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहाँ 20 वर्षीय युवती शव बरामद किया गया है। युवती शादीशुदा थी। शव देखने से ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बदमाशों ने पहले उसके साथ रेप किया और बाद में मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जाँच में जुटी पुलिस
दरअसल, ये घटना नालंदा के सारे थाना क्षेत्र के गिलानी गांव की है, जहां पावार ग्रिड स्थित तालाब के पास से एक 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बदमाशों ने युवती का गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया था। शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी । जानकरी मिलते ही पुलिस मौके पर पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम अस्पताल भेज दिया। मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है