BOKARO : बोकारो जिला अंतर्गत बोकारो थर्मल और गोमिया रेलवे स्टेशन के बीच स्वांग वाशरी के समीप रेलवे पटरी पर एक महिला का शव मिला । शव मिलने की सूचना मिलने पर गोमिया पुलिस घटनास्थल पहुंची । शव की पहचान गोमिया थाना क्षेत्र के हजारी गॉव के दुलारचंद यादव की पत्नी 45 वर्षीय वीणा देवी के रूप में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला बीते एक वर्ष से महिला अपने मायके में रहती थी, महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। एक बेटी की मौत एक साल पहले हो गई थी, इसके बाद से महिला की मानसिक स्थिति काफी बिगड़ गई थी। पति से अनबन के कारण महिला अपने मायके में ही रह रही थी। सुबह घर में नहीं मिलने के बाद लोगों द्वारा खोजबीन से पता चला कि एक महिला का शव् रेलवे ट्रैक पर है। परिजनों ने महिला की पहचान की। गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन घटनास्थल पर पहुंचे और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह किसी ट्रेन की चपेट में आने से सर में लगे चोट के कारण उसकी मौत हुई है। सिर पर चोट का निशान भी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का मामला स्पष्ट हो पाएगा।