CHATRA : चतरा के कुंदा थाना क्षेत्र के कुंदा-चतरा मुख्य मार्ग पर स्थित करिलगडवा जंगल में संदिग्ध हालत में एक युवक का श’व पुलिस ने बरामद किया है। युवक का शव सड़क किनारे ट्रेंच में पड़ा था। मृतक के सिर पर चोट के गंभीर निशान है और सिर पूरी तरह कुचला हुआ है। मौके से पुलिस ने मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस सड़क दुर्घटना मानकर मामले की जांच में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलते ही कुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुचकर मामले की जांच पड़ताल में लगी हैं। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया है। शव के सदर अस्पताल में आने के बाद मृतक की पहचान शिव कुमार तुरी, पिता लालजी तुरी के रूप में की गई। मृतक के भाई बिजय तुरी ने बताया कि मेरे भाई का विवाद शेरपुर गांव निवासी धर्मेंद्र साव के साथ चल रहा था। जिसने एक माह पूर्व ही जान से मारने की धमकी दी थी।
लोगों ने जाम की सड़क
कुंदा थाना क्षेत्र के करिलगडवा जंगल से अज्ञात युवक का श’व मिलने के बाद परिजनों ने घटना के विरोध में चतरा-गया मुख्य मार्ग एनएच 22 को जाम कर दिया। थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी धर्मेंद्र साव पर पुरानी रंजिश में शिव की ह’त्या कर श’व को जंगल में फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी और मृतक के आश्रित को तत्काल नकद आर्थिक मुआवजा समेत सरकारी लाभ देने की मांग पर ग्रामीण अड़े है। बताते चलें कि वशिष्ठनगर जोरी व सदर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित भुईयांडीह गांव के समीप सड़क जाम किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रही है। बताते चलें कि अहले सुबह कुंदा थाना क्षेत्र के चतरा-कुंदा मुख्यपथ पर सड़क किनारे ट्रेंच में श’व मिला था।