BOKARO: जिला के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरदाना में एक युवक का शव कुएं में तैरता हुआ बरामद किया गया। शव कि पहचान थाना क्षेत्र के ओरदाना निवासी शास्त्री पाल ठाकुर उर्फ दिलीप का पुत्र ओम प्रकाश शर्मा उर्फ विक्की ( 25) के रूप में हुई है ।
ओम प्रकाश शर्मा बीते शनिवार शाम से घर से गायब था। इस मामले पर पेटरवार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। परिजनों एवं पेटरवार पुलिस के द्वारा काफी खोजबीन की जा रही थी। खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका था। उसके बाद सोमवार दोपहर को लोगों ने कुएं में तैरता हुआ शव देखा। जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और तेनुघाट पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।