मोकामा में गंगा स्नान, खतरनाक होता जा रहा है। आए दिन गंगा में डूबने से लोगों की मौ’त हो रही है। गुरुवार को भी मोकामा के गंगा घाट पर एक दर्दनाक घटना घट गई। नगर परिषद क्षेत्र के महादेव स्थान गंगा घाट पर डूबने से तीन दोस्तों की जा’न चली गई। जबकि दो को किसी तरह बचाया जा सका। लोग दूर-दूर से गंगा स्नान के लिए आते हैं, वहां अब स्नानार्थियों के डूबने की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है। पहले कुछ दिनों के अंतराल पर ऐसी सूचनाएं मिलती रहीं। लेकिन अब तो करीब हर रोज ही ऐसी सूचना मिलने लगी है। डूबने की सूचना ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। चैती छठ पूजा के शुरू होने वाले दिन भी एक युवक की गहरे पानी में डूबने से मौ’त हो गई। 15 दिनों में मोकामा में कुल 6 युवाओं की डूबने से मौत हो चुकी है।
दो युवक को बचाया गया
मिली जानकारी के अनुसार पांच दोस्त नदी में नहाने के लिए गए थे। इसी क्रम गहरे पानी में चले जाने से तीन दोस्त की डूबकर मौ’त हो गई। वहीं घाट पर मौजूद लोगों ने दो युवक को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहे। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तीनों एक ही मुहल्ले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है। मृत युवकों की पहचान श्याम कुमार, शिवम कुमार और आयुष कुमार के रूप में की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। लोगों में कटावग्रस्त घाटों पर बैरिकेडिंग नहीं किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया।