बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम साबित रही है। आम की बात क्या खास भी यहां सुरक्षित नहीं है। ताजा मामला बेगूसराय से सामने आ रही है। जहां एक युवक ने बखरी के सीओ शिवेद्र कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया है। युवक ने सीओ के आवास में घुस कर चाकू से जानलेवा हमला किया है। इस हमले में सीओ गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। गंभीर रूप से जख्मी सीओ का इलाज बखरी पीएसी मे चल रहा है। सीओ के शरीपर पर कई जगह चाकू से हमला किया गया है।
आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले की सुचना के बाद पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ जारी है। युवक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुरा के रहने वाले प्रताप सिंह का पुत्र मोहन कुमार के रूप मे हुई है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी युवक ने सीओ के घर में घुसकर चाकू से हमला किया है। सीओ को इलाज के लिए तत्काल बखरी पीससी मे भर्ती कराया गया है। सुचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को धर दबोचा है। साथ ही उसके पास से चाकू भी बरामद किया गया है।