देह व्यापार एक ऐसी नौकरी है जहां लड़कियां अक्सर शादी या नौकरी के नाम पर लाई जाती है। और फिर पूरी जिंदगी उसे इसी दल-दल में गुजारनी पड़ती है। वो चाह के भी खुद को इस दल-दल से नहीं निकाल पाती, और निकल भी जाए तो पूरी जिंदगी लोग उसे सवालियां नजरों से देखते है जैसे उसने कोई बड़ा गुनाह किया हो। इसी कड़ी को जोड़ता है एक घटना, जहां पुलिस ने भारत नेपाल बॉडर बैरगनिया से तस्करी कर लाई एक नाबालिग को बरामद किया है। जिसे शादी कर नेपाल से लाया गया था और उसे जिस्मफरोशी में धकेलने की तैयारी की जा रही थी। इसी के साथ पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार भी किया है, जिनमें एक महिला है और दो पुरुष शामिल है।
बिहार में आम आदमी ही नही पुलिस भी सुरक्षित नहीं.. मधुबनी टीओपी थानाध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली
गरीब परिवार के लड़कियों की शादी के नाम पर करते है सौदा
दरअसल, पुलिस ने शादी कर नेपाल से राजस्थान तस्करी कर ले जाए जा रहे एक 14 साल की नाबालिक बच्ची को भारत नेपाल के बैरगनिया बॉर्डर से बरामद किया गया है। शख्स राजस्थान का रहने वाले 29 वर्षीय मोहम्मद साजिद बताया जा रहा है जो नेपाल के रोटहट जिला के एक गांव की नाबालिक बालिका से शादी का ढोंग रचकर देह व्यापार के धंधे में बेचने जा रहा था। इसी दौरान चेक पोस्ट पर तैनात एसएसबी ने लड़की को बरामद कर लिया है साथ ही तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है।
जिसमें एक महिला भी शामिल है। एसएसबी के द्वारा पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह के सदस्य नेपाल में गरीब परिवारों की बच्ची को शादी का झासां देकर उन्हें तस्करी कर भारत लाते है। जहां उन्हें राजस्थान में देह व्यापार में बेच दिया जाता है। नाबालिक के बारे में बताया जा रहा है कि गिरोह के सदस्य ने बच्ची के मां-बाप को पहले अपने जाल में फंसाया, उसके बाद उसकी शादी चार बच्चों के पिता मो. साजिद से करवा दी। और उसे भारत लेकर आगए, जहां उसे राजस्थान में बेचा जाना था।
चार बच्चे का बाप है आरोपी
इस मामले को लेकर आरोपी राजस्थान के रहने वाले मोहम्मद साजिद का कहना है कि उसकी शादी बारह वर्ष पहले हो चुकी हैं और उसके चार बच्चें भी हैं, नवलगढ़ झुझनू की रहने वाली महीला नसीम उसके मोहल्ले में किराए के मकान में रहती थीं। उसने दूसरी शादी कराने का दवाब बनाकर शादी करवाने के चालीस हजार रूपए लिए और उसकी शादी करवाने उसके साथ नेपाल आई, जिसमें लाइनर के रूप में नेपाल के मो. मिराज ने बच्ची के गरीब माता पिता को अच्छी जगह शादी करवाने का झांसा देकर फंसाया। जब मो. साजिद ने बच्ची से शादी का विरोध किया तो नसीमा ने उसे दिलासा दिया की राजस्थान जाने पर वह लड़की को किसी और के हाथों बेच देगी। नसीमा पहले से भी इस तरह से नेपाल के अपने सहयोगी मेराज अंसारी के साथ मिलकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर देह व्यापार में धकेल देती है।