बेगूसराय में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान दो मासूम बच्चे की डूबकर दर्दनाक मौ’त हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना साहेवपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञानटोल स्थित गंगा नदी की है। बता दें कि दोनों मासूम बच्चे गंगा नदी में स्नान करने के लिए गया थे उसी दौरान दोनों डूब गए। दोनों को डूबते देख लोगों उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण वो बच नहीं सके। दोनों दर्दनाक मौ’त हो गई।
PM मोदी ने I.N.D.I.A की तुलना इंडियन मुजाहिद्दीन से की तो भड़क उठा विपक्ष
गोताखोरों ने बरामद किया श’व
इस घटना के बाद पंचवीर पंचायत के फतेहपुर गाँव में उस समय चीख पुकार मच गया। परिजनों को दो बच्चों के गंगा नदी में डूबने से मौ’त की खबर मिली कोहराम मच गया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों के श’व को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। दोनों मृतक की पहचान पंचवीर पंचायत के फतेहपुर गाँव निवासी सत्यपाल महतो के 15 बर्षीय पुत्र मसुदन कुमार तथा बुलबुल चौधरी के 13 बर्षीय पुत्र हरेराम कुमार के रूप में हुई है।