अपराध और अपराधियों का एक नया ट्रेंड इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है जिसमें उनके द्वारा हथियार का जखीरा दिखा कर तालीबानी स्टाईल में फरमान सुनाया जा रहा है। कोयाला लोहा कारोबारी से रंगदारी भी मांगी जा रही है। अपराधी सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर देश की कोयला राजधानी में खौफ कायम करते दिख रहे हैं।
कोयला व्यवसाई के घर की गई थी गोलीबारी
कोयला व्यवसाई पप्पू मंडल के घर पर रविवार को अहले सुबह गोलीबारी की गई थी। कारोबारी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई न ही मीडिया कर्मियों से बात की। हालांकि सोमवार को जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई है। उसमें नकाबपोश अपराधी पप्पू मंडल नामक कारोबारी को भी धमकी देता नजर आ रहा है। वहीं धनबाद जिले में कानून और पुलिस की गिरफ्त से फरार अपराधी स्वयंभू डॉन छोटे सरकार उर्फ प्रिंस खान आए दिन शहर में कथित रूप से गोली चलाकर व्यवसायियों और कोयला कारैबरियों में दहशत का माहौल बनाने में जुटा हुआ है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा, कहीं खुशी तो कहीं गम
वीडियो वायरल कर धमकाया जा रहा है व्यवसायियों को
गोली चलाने की घटना के बाद विशेष प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद वीडियो वायरल कर व्यवसायियों को धमकाया जा रहा है जैसे अपराधियों के खिलाफ पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठकर तमाशा देखते हुए नजर आ रही है ।और अपराधियों को पनपने का मौका मिल रहा है। विगत कुछ माह पहले पुलिस ने सख्त रुख अपनाया था परंतु छोटे सरकार के नाम से दहशत फैलाने वाला प्रिंस खान फरार है। वहीं धनबाद पुलिस इस वायरल वीडियो के जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कर रही है। आपराधी और असमाजिक तत्वो को बक्सा नहीं जाएगा।