BPSC शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण की भर्ती परीक्षा अगस्त में होने वाली थी लेकिन इसकी तिथि में बदलाव कर परीक्षा मार्च में कर दिया गया है। BPSC की परीक्षा तिथि
में बदलाव करने और इस परीक्षा में 2022-24 सत्र के छात्रों को मौका देने की मांग को लेकर मुजफ्फरपुर में D.EL.ED के छात्रों ने विरोध मार्च निकाला, जो सिकंदरपुर से लेकर खुदीराम बोस स्मारक स्थल तक पहुंचा। अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर परीक्षा में हमे शामिल होने का मौका नहीं मिला तो आगे सभी छात्र उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
पिता की मांग से सहमत नहीं है संतोष सुमन, कहा- ‘उनका व्यक्तिगत राय, उन्हीं से पूछिए’
D.EL.ED छात्रों कहना है कि पहले शिक्षा विभाग के द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर में इस परीक्षा का आयोजन अगस्त होने की बात कही गई थी। लेकिन अब बीच में ही इस परीक्षा के रोस्टर में फेरबदल करते हुए अब मार्च में ही इस परीक्षा ली जा रही है ऐसा होने से 2022 -24 सत्र के सभी D.EL.ED छात्र इस परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह जायेंगे।