RANCHI : झारखंड में लगातार कुर्मी को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर समाज के विभिन्न संगठनों के द्वारा केंद्र सरकार से मांग की जा रही है लेकिन आज तक उन्हें आदिवासी का दर्जा नहीं दिया गया है. इसके फलस्वरुप इस मांग को लेकर कई प्रकार से सरकार के प्रति आंदोलन किया गया है। हाल ही में कुर्मी संघर्ष मोर्चा के द्वारा रेल रोको अभियान के तहत केंद्र सरकार को आह्वान किया गया था जिससे रेलवे को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था और यात्रियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। इसी क्रम में आज कुर्मी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर कुर्मी को आदिवासी का दर्जा प्राप्त करवाने को लेकर मांग पत्र सौंपा, राज्यपाल ने इस मांग पर पहल करने का आश्वासन दिया है।