JAMSHEDPUR : टाटा मोटर्स प्रबंधन द्वारा कानवाई चालको को बीमा नहीं दिये जाने की शिकायत लेकर कानवाई चालकों का एक प्रतिनिधिमण्डल डीसी से मिला और मांग पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स प्रबंधन अपने कर्मचारियों के लिए करोड़ों का बीमा करवाती है जबकि कानवाई चालकों को इससे अछूता रखा जाता है। हमलोग अपनी जान जोखिम में डालकर देश भर के विभिन्न इलाकों मे कानवाई को पहुंचाते है। साथ ही कहा कि विगत दिनों एक कानवाई चालक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी और उनके परिवार को केवल ढाई लाख मुआवजा दिया गया। जबकि कंपनी के किसी कर्मचारी की अगर कानवाई से मौत होती है तो उनके आश्रितों कों लगभग एक करोड़ रूपए और एक नौकरी दी जाती है। मांग पत्र के माध्यम से उन्होंने अविलम्ब बीमा का लाभ दिये जाने की मांग की।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided